Kangana Ranaut सफेद साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, Airport पर दिखा Royal अंदाज़ | Boldsky

2018-07-25 2

Kangana Ranaut totally slayed this airport look of hers and encouraged us to wear saris more often. Draped in a classic style, her sari was sheer and crisp at the same time. She teamed her sari with a sleeveless white-hued blouse and totally stunned us. Minimal and on point, Kangana also wore white-hued sandals and studs and added to her all-white look.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को फैशन के मामले में कोई नहीं पिछाड़ सकता। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद कंगना हर हफ्ते दुनियाभर में घूमती नजर आती हैं। जैट लैग की परेशानी को एक तरफ कर कंगना अपने ही स्टाइल में दिखती हैं। अपने हर ट्रिप में कंगना को एक नए और अनोखे अंदाज में देखा जा सकता है और उनका यही स्टाइल दूसरी एक्ट्रेस से उन्हें अलग बनाता है। बीत दिन भी उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।